WPL 2023: आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया, सोफी डिवाइन ने बनाये 99 रन।

WPL 2023 । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराकर शनिवार को बड़ी जीत दर्ज की है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 189 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. सोफी डिवाइन के 99 रन के दम पर आरसीबी ने 15.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली. स्मृति मंधाना ने भी 37 रनों की शानदार पारी खेली.
 


न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के 36 गेंद में 99 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात जाइंट्स को आठ विकेट से हराया. डिवाइन ने आतिशी बल्लेबाजी का वो नजारा पेश किया कि ब्रेबोर्न स्टेडियम पर बैठा हर दर्शक बरसों तक उसे याद रखेगा.