बिहार शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आयी है. इस साल के अंत तक हाइस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पूरी कर ली जायेगी. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली के आधार पर पारदर्शी तरीके से बहाली होगी.
बिहार शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आयी है. इस साल के अंत तक हाइस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पूरी कर ली जायेगी. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली के आधार पर पारदर्शी तरीके से बहाली होगी. यह जानकारी विधान परिषद में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने दी. वे प्रमोद कुमार के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. प्रश्न पर पूरक पूछते हुए नवल किशोर यादव ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी या नियुक्ति पूरी होगी. इस पर मंत्री ने कहा कि नियुक्ति पूरी हो जायेगी. सर्वेश कुमार और निवेदिता सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि यूजीसी स्केल में लाइब्रेरियन पद सृजन का विचार नहीं है. पूरक प्रश्न के बाद शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिया कि इस मामले पर समीक्षा की समीक्षा होगी. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा.