अडानी के इस शेयर ने किया 102% का रिटर्न के साथ जबरदस्त कमबैक।

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की शेयर में लगातार गिरावट दिखी लेकिन अब धीरे धीरे हिंडेनबर्ग रिपोर्ट का असर काम होता हुआ दिख रहा है।  अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में शेयर में जबरदस्त उछाल दिखी है 14 दिन में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। 

उदहारण के लिए अगर आपने अडानी ग्रीन एनर्जी में 1 लाख का निवेश किया होता तो 14 दिनों में 2 लाख हो गया होता। हालांकि शेयर 1 साल के उछत्तम स्तर 3048 रुपए से काफी निचे ट्रेड कर  है। 

20 Feb 2023 को शेयर का Price गिर कर 486 रुपए हो गया था लेकिन कई दिनों से लगातार उप्पर सर्किट दिख रही है इस शेयर में और अभी 891 रुपय पर ट्रेड कर रहा है।